NARAYANPUR
जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर बारसूरपल्ली मार्ग पर करियामेटा इलाके में स्थित छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) 22 बटालियन के कैंप पर रविवार रात करीब 10 बजे नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में जवान जितेंद्र बाकड़े, निवासी बीजापुर शहीद हो गए।उनका पार्थिव शरीर मुख्यालय लाया गया है। घटना की पुष्टि एसपी मोहित गर्ग ने की है।
जानकारी के अनुसार,रविवार रात जवान भोजन करने के बाद सोने की तैयारी में थे।इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे कैंप में अफरा तफरी मच गई।जल्द ही जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और जवाबी हमला शुरू कर दिया।करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। जवानों के जवाबी हमले में नक्सली भाग खडे़ हुए।घटना के बाद से जवान इलाके में लगातार तलाशी अभियान चलाए हुए हैं।
Nice.
Keepit up sir.
We r with u???