NATA RESULT 2020 : आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा के नतीजे आज होंगे जारी,http://nata.in पर कर सकेंगे चेक
NATA RESULT 2020:काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) के सेकंड टेस्ट के परिणाम आज, यानी 17 सितंबर 2020 को जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार 12 सितंबर को आयोजित एनएटीए 2020 के सेकंड टेस्ट में शामिल हुए हैं, वे अपने नतीजे एनएटीए एग्जाम पोर्टल, http://nata.in पर जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे।
NATA RESULT 2020 : इन स्टेप से चेक करें अपना स्कोर कार्ड
नतीजे जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार सबसे पहले एनएटीए एग्जाम पोर्टल, http://nata.in पर विजिट करें। होमपेज पर NATA Second Test Result 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रूप से रखें।
बता दें कि नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के फर्स्ट टेस्ट के नतीजे 4 सितंबर को जारी किए जा चुके हैं। जिसमें कुल 19,079 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। फर्स्ट टेस्ट 29 अगस्त को आयोजित किया गया था। वहीं, एनएटीए के सेकंड टेस्ट का आयोजन 12 सितंबर हुआ था। बता दें कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, फर्स्ट टेस्ट का आयोजन 1 अगस्त को ही किया जाना था। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के बढ़े हुए मामलों को देखते हुए एनएटीए 2020 परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया था।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/uttarakhand-news-16/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।