NEET 2021 DATE
नीट परीक्षा तिथि के लिए सोशल मीडिया पर बढ़ रही अफवाहें, उम्मीदवार शिक्षा मंत्री से लगा रहे हैं गुहार
NEET 2021 DATE
NEET 2021 DATE – राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इस वर्ष आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट (यूजी) की तिथि अभी तक घोषित नहीं किये जाने के कारण सोशल मीडिया पर अफवाहें बढ़ रही हैं। नीट 2021 डेट को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा जून या जुलाई माह में होने के कयास लगाये जा रहे हैं। इस बीच नीट 2021 परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों में तारीख को लेकर असमंजस बढ़ रही है। इन उम्मीदवारों में से ज्यादातर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और
और एनटीए से परीक्षा की तारीख घोषित करने की गुहार लगा रहे हैं। नीट 2021 डेट की घोषणा जल्द से जल्द किये जाने की मांग करते हुए कैंडिडेट्स सोशल पर हैशटैग #AnnounceNEET2021Date के जरिए अभियान चला रहे हैं। Read – Hindi Samachar
NEET 2021 DATE
वर्ष में दो बार नीट आयोजित करने की भी है मांग
नीट 2021 डेट की घोषणा जल्द किये जाने की मांग के साथ ही साथ उम्मीदवारों द्वारा मेडिकल और डेंटल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) को वर्ष में एक की बजाय दो बार आयोजित किये जाने की मांग की जा रही है। कैंडीडेट्स द्वारा शिक्षा मंत्री से अपनी इस मांग को भी मनवाने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग
#MultipleAttempsForNeet के माध्यम अधिक से अधिक उम्मीदवारों से जुड़ने की अपील की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री द्वारा हाल ही में 18 जनवरी को एक सोशल इंटेरैक्शन के दौरान कहा था कि मेडिकल एवं डेंटल (यूजी) प्रवेश परीक्षा नीट 2021 में 12वीं के पूरे सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि नीट परीक्षा के लिए पैटर्न में बदलाव हो सकता है। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में नीट पैटर्न को लेकर जानकारी दी गयी थी कि इस बार उम्मीदवारों को प्रश्नों के लिए विकल्प दिये जाएंगे। हालांकि, विज्ञप्ति में नीट 2021 एग्जाम पैटर्न को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी थी।
माना जा रहा है कि नीट परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर नीट 2021 शेड्यूल और पैटर्न की को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी थी। माना जा रहा है कि नीट परीक्षा को लेकर एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर नीट 2021 शेड्यूल और पैटर्न की पूरी जानकारी जल्द ही जारी की जा सकती है
Also visit-https://gadgetsmart.tech/new-instagram-feature-launched/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स