NEET JEE MAIN NEWS :
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील अलख आलोक श्रीवास्त ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन बन रही है। हम परीक्षा को हमेशा के लिए टालने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन कोर्ट को याचिका में कुछ दम नहीं लगा।
बेंच ने कहा, ‘आप लोगों (लॉयर्स) ने फिजिकल कोर्ट खोलने की मांग की है। लेकिन आप चाहते हैं कि परीक्षा स्थगित हो जाए। परीक्षा का स्थगित होना देश का नुकसान है।’
NEET JEE MAIN NEWS : छात्रों ने किया अनुरोध
गौरतलब है कि 11 राज्यों के 11 छात्रों ने देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 महामारी के मामलों की संख्या के मद्देनजर जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाएं स्थगित करने के अनुरोध के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी (एनटीए) की तीन जुलाई की नोटिस रद्द करने का अनुरोध किया गया था। इन नोटिस के माध्यम से ही एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य, अप्रैल, 2020 और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) सितंबर में कराने का निर्णय लिया है। याचिका में प्राधिकारियों को सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद ही इन परीक्षाओं को आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।
NEET JEE MAIN NEWS : याचिका हुई खारिज
परीक्षा स्थगित की मांग वाली याचिका खारिज होने के बाद वह याचिका वापस ले ली गई जिसमें दोनों प्रवेश परीक्षाओं को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने की मांग की गई थी।
कोविड-19 के दौरान JEE mains और NEET UG स्थगित करने के लिए SC में याचिका
परीक्षा स्थगित की मांग वाली याचिका खारिज होने के बाद वह याचिका वापस ले ली गई जिसमें दोनों प्रवेश परीक्षाओं को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने की मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका स्टूडेंट्स के अभिभावकों की एक एसोसिएशन ने दायर की थी। इसमें मांग की गई थी कि शीर्ष अदालत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन JEE Main 2020 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा ( NEET 2020 ) सितंबर में तय शेड्यूल पर कराने का निर्देश दे।
NEET JEE MAIN NEWS :
प्रवेश परीक्षाओं से तय होती है विद्यार्थियों के करियर की दिशा
गुजरात पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि परीक्षा स्थगित होने पर स्टूडेंट्स को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। एग्जाम डेट आगे बढ़ने से न सिर्फ उन्हें एक अकादमिक वर्ष का नुकसान होगा बल्कि आगे जाकर प्रोफेशनल करियर में भी उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। याचिका में कहा गया है, ‘इन्हीं प्रवेश परीक्षाओं से विद्यार्थियों के करियर की दिशा तय होती है इसलिए ये बेहद महत्वपूर्ण हैं। अगर अब फिर से परीक्षा स्थगित होती है तो इससे विद्यार्थियों में तनाव बढ़ेगा। साथ ही उनके करियर में अनिश्चितता आएगी। इससे उनके अकादमिक प्रदर्शन पर भी बुरा असर पड़ेगा।’
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जेईई मेन व नीट अभ्यर्थी भी ट्विटर पर लगातार परीक्षा कोविड-19 महामारी के बीच सितंबर में कराने के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। वह हैश टैग #postponeNEETandJEE के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखिरियाल निशंक ( @DrRPNishank ), एनटीए ( @DG_NTA ) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ( @HRDMinistry ) को टैग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं। उनकी मांग है कि कोविड-19 संक्रमण की आशंका और यात्रा संबंधी दिक्कतों के चलते परीक्षा स्थगित होनी चाहिए।
Also visit- http://digitalakhbaar.com/chetan-chauhan-death-news/
More Stories
Relief To India : ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट
JEE Main 2021| जेईई मेन मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, jeemain की वेबसाइट पर करें अप्लाई