OPPO RENO 4 SE LAUNCHED :
टेक कंपनी Oppo ने लेटेस्ट Reno 4 सीरीज के Reno 4 SE (स्पेशल एडिशन) स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में पतले बेजल दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 5G नेटवर्क और फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Reno 4, Reno 4 Pro और Reno 4 Pro Artist Limited एडिशन को स्मार्टफोन बाजार में उतारा था।
OPPO RENO 4 SE LAUNCHED : कीमत
Oppo Reno 4 SE के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,499 (करीब 27,100 रुपए) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (करीब 30,400 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को सुपर फ्लैश ब्लैक, सुपर फ्लैश ब्लू और सुपर फ्लैश व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी।
OPPO RENO 4 SE LAUNCHED : स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 4 SE स्मार्टफोन डुअल सिम (Nano) स्लॉट के आता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 चिपसेट दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
OPPO RENO 4 SE LAUNCHED : मिलेंगे ये खास सेंसर्स
यूजर्स को Oppo Reno 4 SE स्मार्टफोन में Geomagnetic Sensor, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Gravity Sensor, Gyroscope और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/sushant-singh-rajput-case-31/
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
मध्य प्रदेश|उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Corona Vaccine 2nd Phase;कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?