PM’S TWITTER ACCOUNT HACKED :
आज सुबह गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीटर हैंडल हैक कर लिया गया है।देश के प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद आम लोगों में अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने का डर बढ़ गया है। लेकिन अगर ट्विटर यूजर्स कुछ खास बातों का ख्याल रखते हैं, तो शायद वो अपने ट्विटर अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स ।
PM’S TWITTER ACCOUNT HACKED : क्या करें और क्या न करें
ट्विटर यूजर को एक 10 कैरेक्टर्स का मजूबत पासवर्ड बनाना चाहिए।
पासवर्ड सेट करते समय की-बोर्ड के अपरकेस, लोअरकेस, नंबर और सिंबल का इस्तेमाल करना चाहिए।
यूजर्स को हर सोशल मीडिया अकाउंड के लिए अलग पासवर्ड बनाना चाहिए।
पासवर्ड क्रिएट करते वक्त पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे फोन नंबर, बर्थडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
यूजर को पासवर्ड बनाते वक्त डिक्शनरी वर्ड जैसे iLoveYou का यूज नहीं करना चाहिए।
पासवर्ड बनाते वक्त सीक्वेंस नंबर जैसे abcd1234 का इस्तेमाल न करें।
PM’S TWITTER ACCOUNT HACKED : इस पर ट्वीटर के प्रवक्ता का कहना है
एक अन्य ट्वीट में हैकर ने लिखा, ‘यह अकाउंट जॉन विक ( hckindia@tutanota.com ) ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।’ यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब जुलाई के महीने में कई प्रतिष्ठित हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया था।
इस मामले पर ट्विटर का कहना है कि उसे प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट के अकाउंट की गतिविधि की जानकारी है और उसने इसे सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, ‘हम स्थिति की सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं। इस समय, हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।’
Also visit-http://digitalakhbaar.com/stock-market-news/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।