POCO X3 ON SALE :
स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने अपने 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाले गेमिंग स्मार्टफोन POCO X3 को आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ दो कलर ऑप्शन में आएगा।
POCO X3 ON SALE : कीमत और ऑफर
POCO X3 स्मार्टफोन के 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,499 रुपये में आएगा, जबकि कंपनी की तरफ से 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में पेश किया गया है। वही फोन दो कलर ऑप्शन Shadow Gray और Cobalt Blue में आएगा। फोन को Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही Axis bank Buzz क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 10% छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1,889 रुपये मंथली डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
POCO X3 ON SALE : स्पेसिफिकेशन्स
Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन की डिस्पले 2340×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश्ड रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है, जो गेमिंग के लिहाज से काफी शानदार रहेगा। Poco X3 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ आएगा। साथ ही फोन Anreno 618 GUP का सपोर्ट दिया गया है।
POCO X3 स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो POCO X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64MP वाला Sony IMX 682 होगा। इसके अलावा 13MP वाला 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP टेलीमाइक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। वही फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है।
Poco X3 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन को सिंगल चार्जिंग में दो दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। Poco X3 स्मार्टफोन P2i splash और डस्ट रजिस्टेंट कोटिंग दी गई है। फोन में गेमर के लिए Turbo 3.0 सपोर्ट दिया गया है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/indian-railway-news-update/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।