भारत मे आज रियलमि 6i हुआ लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियल मि ने अपने एक ओर दमदार बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने अपने realme6 सीरीज में एक और मॉडल को जोड़ दिया है।कंपनी ने आज अपने realme 6i को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इस सीरीज के अन्य डिवाइसेज की तरह ही इसमें भी 90hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्पले दिया गया हैं।साथ ही ये पंच
होल डिस्प्ले पैनल,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वाड रियर कैमरा सेट अप दिया गया है।
Realme 6i के दो स्टोरेज ऑप्शन 4gb+64gbऔर 6gb+64gb में लॉन्च किया गया हैं।इसके बेस मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है।वही फ़ोन हाई एंड मॉडल की कीमत 14,999 रूपये है।इस कीमत में कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रांड POCO के हाल ही में लॉन्च हुए M2 pro को चुनौती दी है।
इस स्मार्टफोन की पहली सेल 31 जुलाई को इ -कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
PM Modi Vaccinated : पीएम मोदी ने एम्स अस्पताल में लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन, लोगों से की ये अपील
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप