Realme narzo
Realme का बजट रेंज स्मार्ट फ़ोन realme narzo 10A आज फिर से भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।यूज़र्स इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और इ-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Real me narzo 10A सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और यूज़र्स इसके साथ कई आकर्षक ऑफर्स काभी लाभ उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन media tek halio G70 चिपसेट से लैस है। इसमें 5,000mah की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं।भारतीय बाजार में real me narzo 10A के 3gb+32gb स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रूपये है। जबकि 4जब+64gb स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रूपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोनब्लू और वाइट दो कलर में उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को खरीद ने के लिए फ्लिपकार्ट Axis bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता हैं।जबकि Axis bank Buzz क्रेडीट कार्ड पर10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Amitabh Bachchan Health Update | इस वजह से करवानी पड़ी सर्जरी, जानें कब तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे बिग बी
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप