REDMI SMART BAND SALE :
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में भारत में अपना पहला वियरेबल डिवाइस Redmi Smart Band लॉन्च किया है। इस फिटनेस बैंड में कलर टच डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप ट्रैकिंग समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। जो कि यूजर्स की फिटनेस पर पूरा फोकस रखती है। यह डिवाइस आज यानि 9 सितंबर को भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी और यूजर्स इसे कई कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
REDMI SMART BAND SALE : कीमत की बात करे तो
Redmi Smart Band को भारत में 1,599 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट http://Mi.com के अलावा Mi Home स्टोर्स, Amazon और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
REDMI SMART BAND SALE : स्पेसिफिकेशन
रेडमी के इस बैंड में 1.08 इंच एलसीडी कलर डिस्प्ले है। यूजर्स को 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल चुनने का मौका मिलता है। रेडमी स्मार्ट बैंड में एक हार्ट रेट मॉनिटर है। यह बैंड 5ATM सर्टिफिकेट के साथ आता है यानी 50 मीटर गहरे पानी में 10 मिनट के लिए रहने पर यह खराब नहीं होगा। रेडमी स्मार्ट बैंक को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में बैटरी 14 दिन तक चल जाएगी। इस बैंड में एक डायरेक्ट यूएसबी चार्जिंग है जिसका मतलब है कि आप इसे किसी अडेप्टर, पावर बैंक या लैपटॉप में सीधे प्लग इन कर सकते हैं।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/sanjay-dutt-comeback/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।