देश की हालत गंभीर
गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस लाख के आंकड़े को पार कर गई। देश में कुल 1001,464 केस सामने आए हैं। इसमें अब तक 6,33,857 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 25,587 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के 3,41,630 एक्टिव मामले हैं।
देश में एक दिन पहले 32,695 नए मामले सामने आए थे, जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं 606 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई थी। कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले करीब 80 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार मे पाये गये हैं। आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को महाराष्ट्र में 8641, तमिलनाडु में 4549, कर्नाटक में 4169, आंध्र प्रदेश में 2593, उत्तर प्रदेश में 202058, दिल्ली में 1,652 कोरोना के नये मामले सामने आए हैं जो चिंताजनक है|
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
PM Modi Vaccinated : पीएम मोदी ने एम्स अस्पताल में लगवाई कोरोना वायरस की वैक्सीन, लोगों से की ये अपील
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप