Sadak-2 trailer:
महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ का ट्रेलर सबसे अधिक नापसंद किया जाने वाला यूट्यूब पर दुनिया का तीसरा वीडियो बन चुका है। जी हां, दर्शकों का गुस्सा अब साफ-साफ नजर आने लगा है। इतना ही नहीं, इंडिया में सबसे आधिक नापसंद किया जानेवाला यूट्यूब वीडियो भी ‘सड़क 2’ के ट्रेलर के नाम हो चुका है।
Sadak-2 trailer : 11 मिलियन लोगो ने किया नापसन्द
‘सड़क 2’ को खबर लिख जाने तक करीब 11 मिलियन लोग डिस्लाइक कर चुके हैं और यह सबसे नापसंद किए जाने वाले यूट्यूब वीडियो में तीसरे नंबर पर है। इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक, दूसरे नंबर पर साल 2010 में रिलीज हुआ जस्टिन बीबर का सॉन्ग ‘बेबी’ है जिसे 11.6 मिलियन लोगों ने नापसंद किया है। पहले नंबर पर खुद यूट्यूब का एक वीडियो ( a rewind of the year 2018) है।
Sadak-2 trailer : 12 अगस्त को रिलीज हुआ था ट्रेलर
12 अगस्त को रिलीज हुए इस ट्रेलर को लोगों ने काफी जमकर ट्रोल किया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लोगों में नेपोटिज्म को लेकर काफी गुस्सा है, जो अब साफ-साफ दिखने लगा है। दर्शकों में खासकर महेश भट्ट को लेकर भी काफी आक्रोश है, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में रिया चक्रवर्ती के नजदीकी और बातचीत की खबरें सामने आई हैं।
रिया इस वक्त सुशांत के केस में मुख्य आरोपी हैं, जिनपर सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाया है। रिया पर सुशांत से पैसे ऐंठने और उन्हें मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
Also visit – http://digitalakhbaar.com/chetan-chauhan-death-news/
More Stories
Relief To India : ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट
JEE Main 2021| जेईई मेन मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, jeemain की वेबसाइट पर करें अप्लाई