SANJAY DUTT HOSPITALISED : मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल मे भर्ती हुए संजय दत्त
घर से निकलते हुए संजय दत्त ने अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से उनके लिए दुआएं करने के लिए कहा। इस दौरान पत्नी मान्यता दत्त और उनकी दोनों बहनें प्रिया दत्त और नम्रता साथ थीं। संजय दत्त के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मान्यता ने एक बयान जारी किया है।
SANJAY DUTT HOSPITALISED : फिलहाल मुंबई मे ही इलाज कराने का प्लान
मान्यता ने बताया कि संजय दत्त अभी मुंबई में ही इलाज कराएंगे और उनका कहीं जाने का प्लान नहीं है। मान्यता कहती हैं कि ‘जो जानना चाह रहे थे उनके लिए, संजू अभी मुंबई में ही इलाज कराएंगे। हम आगे की यात्रा की योजना कोविड की स्थिति में सुधार के बाद तय करेंगे। अभी संजू कोकिलाबेन अस्पताल के बेस्ट डॉक्टर्स के हाथों में हैं। मैं सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि उनकी बीमारी के बारे में किसी भी तरह का अनुमान लगाना बंद करिए और डॉक्टर्स को अपना काम करने दीजिए। हम आपको उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी देते रहेंगे।’
बता दें कि आठ अगस्त को संजय दत्त सांस लेने में तकलीफ के बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। उस वक्त उनका कोविड 19 टेस्ट कराया गया जो कि निगेटिव निकला। 11 अगस्त को पता चला कि संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर है। अभिनेता ने एक पोस्ट कर बताया कि वो काम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
Also visit – http://digitalakhbaar.com/sushant-singh-rajput-case-5/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स