Senior Congress leaders advocating for change :
कांग्रेस में नेतृत्व के संकट और पार्टी के चिंताजनक हालात में बदलाव के लिए आवाज उठाने वाले 23 वरिष्ठ नेताओं का अंदरखाने समर्थन बढ़ रहा है। राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपने की पैरोकारी कर रहा युवा ब्रिगेड अगर वरिष्ठ नेताओं पर हमला करता रहा तो देर-सबेर देशभर में पार्टी के करीब दो सौ नेता खुलकर वरिष्ठ नेताओं के पक्ष में आने को तैयार हैं। स्पष्ट है कि सुधार चाहनेवाले नेताओं की घेराबंदी की गई, तो कांग्रेस की कलह और बढ़ेगी।
Senior Congress leaders advocating for change : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना
बदलाव की वकालत कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा एजेंट बताकर उन पर निशाना साधने की राहुल ब्रिगेड की कोशिश कारगर नहीं होगी। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नेताओं का बड़ा वर्ग सुधारों के सवाल को भाजपा से जोड़ने की कोशिश को बहानेबाजी और यथास्थिति बनाए रखने की जुगत मान रहा है। पार्टी के हालात पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले एक नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी के एक बड़े वर्ग को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। ऐसे में बदलाव के सवालों पर बहानेबाजी से बात बिगड़ेगी और कई नेता खुलकर सामने आएंगे।
Senior Congress leaders advocating for change : ऊपर ही हो जाते हैं सब फैसले
उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड नहीं होने की वजह से सारे निर्णय हाईकमान और उसके इर्द-गिर्द के नेता करते हैं। राज्यसभा या विधान परिषद के टिकट तय होते हैं तो 90 फीसद वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी तक नहीं होती है, जिससे जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती है।
कांग्रेस की सियासी जमीन खिसकने की यह एक बड़ी वजह है। आलम तो यह है कि ब्लॉक का अध्यक्ष भी दिल्ली से तय होता है, जिससे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की ताकत कमजोर हो गई है। गुलाम नबी आजाद ने इन्हीं हालातों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि संगठन और कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ, तो कांग्रेस को 50 साल तक विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/suresh-rainas-uncle-killed-by-robbers/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स