Shanta quarantined for 14 days:
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, शांता कुमार ने अपने आप को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर रिया है, शांता कुमार के अनुसार कल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप उनसे मिलने के लिये आये थे। वे शिमला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ मिले थे । सुखराम परिवार सहित सक्रंमित पाए गए हैं।
Shanta quarantined for 14 days: सावधानी बरतने की जरूरत
उसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उन्हें और पूर्व प्रेम कुमार धूमल को मिले हैंकुमार ने सभी नेताओं से अपील की है कि इस कोरोना संकट के समय सावधानी 100 नहीं 200 फीसद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि इन नियमों को बड़े-बड़े नेता ही तोड़ रहे है और जलूस निकाल रहे हैं जबकि प्रतिदिन कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है।
Shanta quarantined for 14 days: मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से किया अनुरोध
उन्हें चिंता इस बात की भी है कि सभी नेता अपने भाषणों में सावधानी की बात कर रहे हैं परंतु अपने व्यवहार में पूरी लापरवाही कर रहे हैं। उन्हें यह लापरवाही बहुत मंहगी पड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि जरूरत हो तो ज़रूरी काम के लिए उनके कार्यालय के फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी से भी अनुरोध किया है कि वह इस कोरोना सकंट में अपना प्रवास कम से कम करे और जहां कहीं आवश्यक हो वहां नियमों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने याद दिलाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर शिलान्यास के दौरान भी इस सावधानी की बात बड़े आग्रह से कही थी।
Also Visit-http://digitalakhbaar.com/sushant-singh-rajput-case-2/
More Stories
PM MODI LIVE SPEECH : PM मोदी बोले- विपक्ष के पास विरोध करने के लिए बहुत मुद्दे,
Anna Hazare Supports Farmers Protest : इस दिन से अन्ना हजारे करेंगे किसानों के समर्थन में अनशन
BIHAR ASSEMBLY ELECTION : छत्तीसगढ़ के CM का दावा, कांग्रेस जीतेगी 50 से अधिक सीटें, बनेगी हमारी सरकार