SSC MTS 2021 NOTIFICATION :
ssc mts 2021 notification:- केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ देश भर के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में सामान्य केंद्रीय सेवा के अंतर्गत ग्रुप सी के पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा एमटीएस परीक्षा के माध्यम से की जाती है। आयोग द्वारा इन केंद्रीय विभागों में 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-1 के वेतनमान पर घोषित रिक्तियों के लिए हर वर्ष आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ भर्ती परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
SSC MTS 2021 NOTIFICATION : घटती-बढ़ती रही हैं रिक्तियां
एसएससी एमटीएस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या घटती-बढ़ती रही है। एमटीएस परीक्षा के पिछले संस्करण – 2019 के लिए आयोग द्वारा 9069 रिक्तियों की घोषणा 19 अक्टूबर 2020 को की गयी थी। इनमें से 7551 रिक्तियां 18-25 वर्ष आयु वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तो 1518 रिक्तियां 18-27 वर्ष आयु वाले उम्मीदावरों के लिए घोषित की गयी थीं। वहीं रीजन की बात करें एसएससी एमटीएस 2019 के लिए सबसे अधिक 3634 रिक्तियां नॉर्दर्न रीजन के लिए थीं। दूसरी तरफ, वर्ष 2018 की मल्टी-टास्किंग परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 10,674 और 2017 के लिए 8300 थी।
SSC MTS 2021 NOTIFICATION : एसएससी एमटीएस परीक्षा 2020-21 के लिए योग्यता
एसएससी एमटीएस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा या किसी समकक्ष परीक्षा को उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित अंतिम तिथि को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होती है। वहीं, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती ह
SSC MTS 2021 NOTIFICATION : ऐसे होता है सेलेक्शन
एसएससी की मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा के दो चरण होते हैं – पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) और विस्तृत उत्तरीय पेपर 2। पेपर 1 परीक्षा 90 मिनट की होती है जिसमें सामान्य अंग्रेजी, जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा में 0.25 की निगेटिव मार्किंग होती है। वहीं, पेपर 2 की अवधि 30 मिनट होती है, जिसमें अंग्रेजी या किसी अन्य भारतीय भाषा में लघु निबंध या पत्र लिखना होता है। इस पेपर के लिए 50 अंक निर्धारित होते हैं। दोनो चरणों में सफल घोषित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसमें सही पाये जाने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट रीजन और कटेगरी के अनुसार मेरिट लिस्ट के मुताबिक नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डिओपीटी) को भेजी जाती है।
Also, visit –https://digitalakhbaar.com/launching-of-bx90-pro-neckband/
More Stories
Gundi Teaser Release | सपना चौधरी के गाने गुंडी का टीजर आउट, पहली बार दिखीं इस अंदाज में, जानें किस दिन रिलीज होगा गाना
Relief To india:ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट