SUREKHA SIKRI SUFFERS BRAIN STROKE :
बालिका वधू’ के बाद दादी के रूप में पहचानी जाने वाली वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की तबीयत अचानक ख़राब हो गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। सुरेखा को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, फिलहाल वो मुंबई क्रीटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट हैं।
SUREKHA SIKRI SUFFERS BRAIN STROKE : दो बार हुआ ब्रेन स्ट्रोक
सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। इससे पहले उन्हें साल 2018 में फिल्म ‘बधाई हो’ की रिलीज़ होने के बाद ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। जिसके बाद कुछ वक्त उनका इलाज चला और वो धीरे-धीरे ठीक हो गईं, लेकिन उनकी देखभाल के लिए हमेशा उनके साथ एक नर्स रहती है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/sanjay-dutt-comeback/
SUREKHA SIKRI SUFFERS BRAIN STROKE : जूस पीते-पीते हुए ब्रेन स्ट्रोक, इलाज के लिए मांगी आर्थिक मदद
डिजिटल अख़बार के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में नर्स ने बताया कि सुबह 11 बजे के आसपास वह घर पर जूस पी रही थीं कि अचानक ही उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके बाद वह तुरंत ही सुरेखा को लेकर घर के नजदीक क्रिटी केयर हॉस्पिटल पहुंचीं, जहां उनका इलाज शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अन्य हॉस्पिटल चूंकि ज्यादा फीस चार्ज करते और उनके पाकस इतने भी पैसे नहीं कि ढंग से इलाज करा सकें, इसलिए वह सुरेखा को लेकर क्रीति केयर अस्पताल आ गईं। उन्होंने अब बॉलिवुड से मदद की अपील की है।
आपको बता दें कि सुरेखा इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। बालिका वधू, सात फेरे, बनेगा अपनी बात जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज़’ में नज़र आई थीं। ‘तमस’, ‘बधाई हो’, ‘मम्मो’, ‘नजर’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘जुबैदा’, ‘कली सलवार’, ‘रेनकोट’, ‘हमको दीवाना कर गए’ जैसी फिल्मों में भी सुरेखा काम कर चुकी हैं। सुरेखा तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो वो स्वरा भास्कर की फिल्म ‘शीर कोरमा’ में नज़र आएंगी।
Also visit – http://digitalakhbaar.com/kangana-ranaut-news/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।