Sushant Singh Rajput Case:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में यह एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सुशांत की गर्लफ्रेंड व उनकी मौत के मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती के ड्रग माफिया से संबंध की भी जानकारी मिली है। अब इस मामले की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं देना सुसाइड के लिए उकसाना और हत्या है।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी ट्वीट कर इसपर सीबीआइ से तुरंत एक्शन की मांग की है। बिहार के सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता संजय सिंह ने रिया पर तंज कसते हुए कहा कि ‘बकरे की अम्मा’ कब तक खैर मनाएगी? हालांकि, रिया के वकील ने कहा है कि रिया ने कभी नशा नहीं किया।
Sushant Singh Rajput Case : सामने आया रिया का ये वॉट्सऐप चैट
मिली जानकारी के अनुसार रिया ने 17 अप्रैल को उसे मिरांडा सुशी नामक व्यक्ति से वॉट्सऐप चैट किया था। इसमें सुशी ने लिखा था, ‘हाय रिया, माल लगभग खत्म हो चुका है। क्या हम इसे शौविक के दोस्त से ले सकते हैं? उनके आगे लिखा, ‘…लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड है।’ फिर, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज किया कि कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ चार बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट लगेंगे।
Sushant Singh Rajput Case : सुशांत के पिता के वकील ने कही यह बात
इस मामले में सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा है कि उन्हें पहले यह पता था कि सुशांत के डॉक्टर के परामर्श पर दवाओं की ओवरडोज दी जाती थी, लेकिन अब नई बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सुशांत को प्रतिबंधित दवाएं दी जातीं थीं। अगर ऐसा हुआ है तो यह सुसाइड के लिए उकसाने एवं हत्या का मामला है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/delhi-metro-news-2020/
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
मध्य प्रदेश|उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Kangana-Hrithik Case | कंगना रनोट केस में क्राइम ब्रांच के समक्ष कल बयान दर्ज़ करवाएंगे ऋतिक रोशन