Sushant Singh Rajput Case :
दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज प्राथमिकी की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया। यह प्राथमिकी राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दर्ज कराई थी।
न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने अपने फैसले में कहा कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिए सीबीआई को हस्तांतरित करने में सक्षम थी। उन्होंने कहा कि राजपूत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करना सही था और इसे सीबीआई को सौंपना विधिसम्मत था।
भाजपा नेता और अभिनेता रवि किशन ने कहा, सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया की उसने ऐसा फैसला लिया, इससे न्यायपालिका पर पूरे देश का विश्वास और पुख्ता हो गया। अब कम से कम ये साफ हो जाएगा कि ये मौत है, आत्महत्या है या फिर हत्या।
Sushant Singh Rajput Case : मुंबई पुलिस कानून के अनुसार नही कर रही थी करवाई
केंद्रीय मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह ने कहा, ये (सीबीआई जांच) बिहार के लोगों के लिए बहुत ही संतोष की बात है। दुर्भाग्यपूर्ण ये था कि पिछले 50-60 दिनों से जांच के नाम पर मुंबई पुलिस केस को डाइवर्ट करने की राह में कार्रवाई कर रही थी, कानून के अनुसार कार्रवाई नहीं कर रही थी।
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया का मानना है कि सत्य नहीं बदलेगा। उन्होंने कहा कि रिया सीबीआई को जांच में सहयोग करेगी। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने मामले के तथ्यों और परिस्थितियों और मुंबई पुलिस की रिपोर्ट की जांच करने के बाद यह माना है कि इस केस में न्याय जरूरी है, क्योंकि रिया ने खुद को सीबीआई जांच की मांग की गई थी।
Also visit – http://digitalakhbaar.com/sushant-singh-rajput-case-5/
More Stories
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
SCAM 2003| स्कैम 1992 के बाद दूसरे सीज़न में हंसल मेहता ला रहे स्टाम्प पेपर घोटाले की कहानी, जानें डिटेल्स