SUSHANT SINGH RAJPUT CASE : बहन प्रियंका का बयान दर्ज कर रही है ED
सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सुशांत की बहन प्रियंका से पूछताछ कर रहा है। प्रियंका उनके बैंक अकाउंट में नॉमिनी थीं। इसी मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।
दूसरी ओर सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और डीसीपी जोन-9 अभिषेक त्रिमुखे से केस डायरी और जरूरी दस्तावेज हासिल किए। जिसमें ऑटोप्सी और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल है। इसके अलावा सीबीआई की दूसरी टीम मामले में सुशांत के कुक से गेस्ट हाउस में पूछताछ कर रही है, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। माना जा रहा है कि सीबीआई ब्रंदा में सुशांत के घर पर क्राइम सीन को भी रीक्रियेट करेगी। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने का निर्देश दिया था।
SUSHANT SINGH RAJPUT CASE : क्वारंटाइन नहीं होगी सीबीआइ टीम
इस बीच, बीएमसी ने कहा है कि सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआइ टीम को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने जांच अधिकारियों को क्वारंटाइन के नियमों से छूट दिए जाने का अनुरोध किया था। इसलिए उन्हें इससे छूट दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीएमसी ने आइपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया था। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वाडेट्टिवार ने कहा है कि सीबीआइ के अधिकारी मुंबई में ठहरेंगे और कई लोगों से मिलेंगे। इसलिए एहतियाती उपाय उठाते हुए उनकी कोविड-19 जांच की जानी चाहिए।
SUSHANT SINGH RAJPUT CASE: महाराष्ट्र के गृह मंत्री और परमबीर सिंह की बैठक
इससे पहले मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ एक बैठक में भाग लिया। देशमुख ने बुधवार को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में सीबीआइ को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगी।
SUSHANT SINGH RAJPUT CASE: जांच से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपे पुलिस
19 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने पटना में दर्ज एफआइआर को सही ठहराते हुए केंद्रीय एजेंसी को जांच के लिए कहा था। न्यायमूर्ति ऋषिकेश राय ने फैसला सुनाते हुए यह भी कहा था कि बिहार सरकार सीबीआइ से जांच कराने की सिफारिश करने में सक्षम है। अदालत ने मुंबई पुलिस से अब तक एकत्रित सभी सुबूत भी सीबीआइ को सौंप देने के लिए कहा था।
SUSHANT SINGH RAJPUT CASE : ईडी ने रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में फिल्म निर्माता रूमी जाफरी का बयान दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार, उनका बयान सुशांत के साथ फिल्म निर्देशित करने की उनकी कथित योजनाओं और आगामी परियोजना से जुड़े वित्तीय मामलों के संबंध में दर्ज किया गया। इससे पहले जाफरी से मुंबई पुलिस ने भी पूछताछ की थी। ईडी ने इस मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोगों का बयान दर्ज किया है।
SUSHANT SINGH RAJPUT CASE : सीबीआइ ने विशेष अदालत में सौंपी प्राथमिकी की कॉपी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआइ ने आरोपितों के खिलाफ ट्रायल चलाने के लिए प्राथमिकी की छायाप्रति डाक से सीबीआइ की विशेष अदालत में भेज दी है। सीबीआइ सूत्रों के अनुसार, अदालत को यह प्रति प्राप्त भी हो गई है।
Also visit- http://digitalakhbaar.com/swachh-survekshan-2020/
More Stories
Relief To India : ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट
JEE Main 2021| जेईई मेन मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, jeemain की वेबसाइट पर करें अप्लाई