SUSHANT SINGH RAJPUT CASE :
सुशांत सिंह राजपूत के केस में जांच कर रही सीबीआई की टीम लगातार केस से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी तक सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत से लंबी पूछताछ की है और क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया है। सीबीआई की टीम फरेंसिक टीम के साथ सुशांत के घर भी जा चुकी है और माना जा रहा है कि अब जांच में यह आगे की पूछताछ शुरू करेगी।
SUSHANT SINGH RAJPUT CASE : एफआईआर के मुख्य आरोपी से भी पूछताछ
अब माना जा रहा है कि सीबीआई टीम अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए एफआईआर में बनाए गए मुख्य आरोपियों से भी पूछताछ शुरू करेगी। सीबीआई ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के लोगों के साथ ही सुशांत की बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी और हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को मुख्य आरोपी बनाया है। संभव है कि सोमवार को सीबीआई टीम मुख्य आरोपियों से पूछताछ करे।
बता दें कि रविवार को सीबीआई की टीम एक बार फिर सुशांत के घर जाकर उनकी लाइफस्टाइल पर जांच करने के लिए गई थी। साथ में फरेंसिक टीम भी थी जो सारे सबूतों की जांच कर रही है। सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और कुक नीरज भी पूरे टाइम साथ रहे क्योंकि वह क्राइम सीन पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज के बयान मैच नहीं कर रहे हैं इसलिए भी सीबीआई की टीम लगातार इन्हें क्रॉस चेक कर रही है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/high-court-big-decision/
More Stories
Suggestions from agriculture minister | कृषि मंत्री तोमर ने बातचीत का सूत्र सुझाया, कहा – किसान इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, फिर वे बातचीत करेंगे
Jaya Ekadashi 2021 Vrat Katha |आज जया एकादशी पर सुनें यह व्रत कथा, पिशाच योनि से मिलेगी मुक्ति
RRB MI 2020 , रेलवे भर्ती बोर्ड ने उत्तर जारी किया, दिसंबर और जनवरी में मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणी की परीक्षाएं आयोजित की गईं।