Sushant Singh Rajput Case:
रिया चक्रवर्ती सुशांत को अपने घर ले गई थीं। इस दौरान उन्हें ड्रग के ओवरडोज दिए जा रहे थे बिहार पुलिस ने अपने हलफनामे में सुशांत के परिवार ने ये आरोप लगाया है। बिहार पुलिस ने इस हलफनामे को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश किया है। हलफनामे में साफ कहा गया है कि रिया औऱ उसका परिवार सुशांत के जीवन में उसके पैसे के लिए ही आए।सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ने रिया चवर्त के साथ किसी मिरांडा नाम के शख्स का जिक्र भी किया था।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब खबर सामने आई है कि सुशांत को रिया चक्रवर्ती द्वारा दवाइयों के ओवर डोज दिए जा रहे थे। रिया चक्रवर्ती सुशांत को अपने घर ले गई थीं। इस दौरान उन्हें ड्रग के ओवरडोज दिए जा रहे थे। बिहार पुलिस ने अपने हलफनामे में सुशांत के परिवार ने ये आरोप लगाया है। जिसमे साफ कहा गया है कि रिया औऱ उसका परिवार सुशांत के जीवन में उसके पैसे के लिए ही आए।
Sushant Singh Rajput Case: पैसे हड़पने के लिए बड़ाई नजदीकियां
बिहार पुलिस के मुताबिक रिया ने सुशांत से नजदीकी इसी लिए ही बढ़ाई थी, ताकि वह उनके पैसे हड़प सकतीं। पुलिस ने ये भी बताया कि रिया और उनके परिवार ने सुशांत को मानसिक रूप से बीमार दिखाने के लिए तस्वीरें जुटा कर रखी हुई थीं। बिहार पुलिस ने इसके अलावा ये भी बताया कि केस में मुंबई पुलिस की तरफ से कोई मदद न मिलने के बाद भी उऩ्हें काफी कुछ सबूत हासिल हुए हैं। जिसकी जांच की जा सकती है।
Also Visit-http://digitalakhbaar.com/amazon-prime-day-sale-apple-iphone-11/
More Stories
Kangana-Hrithik Case | कंगना रनोट केस में क्राइम ब्रांच के समक्ष कल बयान दर्ज़ करवाएंगे ऋतिक रोशन
Shahid Kapoor Announces Digital Debut With Raj and DK ( Great News for Fans )
ROOHI TRAILER OUT : राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘रूही’ का ट्रेलर आउट, फिल्म 11 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़