पाकिस्तान और आतंकवाद की साठगांठ की एक और सच्चाई उजागर हुई है। हालांकि, पाकिस्तान शुरू से दुनिया के समक्ष यह झूठ बोलता रहा है कि वह तालिबान और किसी अन्य आतंकवादी संगठनों की कोई मदद नहीं करता है। तालिबान को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हुआ है। अमेरिकी सैनिकों की काबुल से हटने के बाद पाकिस्तान और तालिबान के रिश्ते की सच्चाई एक-एक कर खुलने लगी। इस क्रम में तालिबान और पाकिस्तान रिश्तों की एक और सच्चाई सामने आई है। तालिबान में नंबर दो की हैसियत रखने वाले और हाल ही उप प्रधानमंत्री घोषित किए गए अब्दुल गनी बरादर के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और नेशनल आइडेंटिटी कार्ड होने की खबर सामने आई है। इतना ही नहीं बरादर के पासपोर्ट की फोटो भी उपलब्ध है।