TPSC RECRUITMENT 2020
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (Tripura Public Service Commission, TPSC) ने पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) की पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं। आयोग कुल 100 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इन पदों से जुड़ी पूरी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.tpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वहीं आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो 24 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है और 16 अक्टूबर तक चलेगी।
ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स आवेदन करना चाहते हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि 16 अक्टूबर की तारीख को केवल शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।इसके अलावा आवेदक इस बात का भी ध्यान रखें कि आवेदन पत्र को अच्छी तरह पढ़ने के बाद आवेदन करें, क्योंकि अगर पत्र में कोई गड़बड़ी मिलती है तो अप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
TPSC RECRUITMENT 2020 : इन तिथियों का रखें ध्यान
टीपीएससी भर्ती 2020 अधिसूचना रिलीज की तारीख – 18 सितंबर, 2020
पर्सनल असिसटेंट पद पर आवेदन शुरू होने की तारीख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 24 सितंबर, 2020
टीपीएससी पर्सनल असिस्टेंट 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 16 अक्टूबर, 2020 (शाम 05:30 बजे तक)
टीपीएससी भर्ती 2020 परीक्षा तिथि – जल्द ही जारी की जाएगी।
TPSC Recruitment 2020: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
टीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट –
http://www.tpsc.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन आवेदन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद TPSC personal assistant 2020 टैब पर क्लिक करें। अब यहां पूछी गई डिटेल्स एंटर करें। इसके बाद आवेदन पत्र की फीस जमा करें। इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
TPSC RECRUITMENT 2020 : ऐसे होगा सेलेक्शन
पर्सनल असिस्टेंट की पोस्ट पर आवेदन कने वाले उम्मीदवारों कर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी ध्यान दें कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/paytm-returns/
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Corona Vaccine 2nd Phase;कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?
Janaki jayanti 2021| जानकी जयंती कब है? जानिए तिथि, तिथि, पूजा का समय और धार्मिक महत्व