ट्विटर हैंडल हैक
अमेरिका में कई बड़े लोगो के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए। बुधवार को हैकरों ने जिनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया,उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स,टेस्ला के सीइओ इलॉन मस्क,अमेरिका रैपर कान्ये वेस्ट,अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा,इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू,
वॉरेन बफेट,एप्पल,उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया है।
ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद इसपर एक खास तरह के मेसेज पोस्ट किए गए।पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया।हैक करने वाले मेसेज में एक लिंक डाला जिसपर बिट कॉइन का लेनदेन किया जा सकता है।पोस्ट किया गया,’आप हमको 5000 बिट कॉइन देने वाले हैं।जानकारी के बाद वेबसाइट के डोमेन को कैंसल कर दिया गया।ऐमजॉन के को फाउंडर जेफबेजोस और बिल गेट्स के ट्विटर हैंडल हैक करके भी इसी तरह के पोस्ट किए गए।
वही, इस घटना के बाद ट्विटर ने कहा है कि हमको
ट्विटर अकाउंट हाइजैक होने की जानकारी है।फ़िलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं।ट्विटर ने कहा की हम इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं,जिसके चलते यूजर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट नहीं कर पा रहे होंगे और न ही पासवर्ड रिसेट कर पा रहे होंगे।
More Stories
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी