USAIN BOLT TESTED CORONA POSITIVE :
दुनिया के सबसे तेज धावक और आठ बार ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट (Usain Bolt) का कोविड- 19 Covid 19 positive) टेस्ट पॉजिटिव आया है।
फर्राटा चैंपियन उसेन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव , हालांकि बोल्ट को खुद में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले पर उन्होंने खुद को पहले ही क्वारंटाइन करदिया था।
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबितक, जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड 90 एफएम’ ने कहा कि बोल्ट इस बीमारी के संपर्क में आ गए हैं और परिणाम स्वरूप अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 34 साल के बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है।
सोमवार को बोल्ट ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह अब कोरोना की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे है।
आप की जानकारी के लिए बतादे कि बोल्ट 100 मीटर में दुनिया से सबसे बढ़िया धावक है, वह एक बहुत मेहनती एथेलीट है जीने अपने देश को कई बार गोल्ड मैडल दिलवाए हैं।
डिजिटल अख़बार की पूरी टीम की ओर से हम बोल्ट के स्वस्थ्य जल्दी ही होने की भगवान के प्राथना करते है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/uttrakhand-news-2/
More Stories
JEE Main 2021| जेईई मेन मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, jeemain की वेबसाइट पर करें अप्लाई
Qatar Open 2021| सानिया मिर्जा को कतर ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार
CERAWeek Conference 2021|PM मोदी को कल ऊर्जा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान