UTTARAKHAND NEWS : दौलतपुर क्षेत्र ग्रामीणों को सरकारी सुविधा उपलब्ध
हल्द्वानी। लालकुआं विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने जिलाधिकारी सविन बंसल को दौलतपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को आधार कार्ड पंजीयन एवं संशोधन में आ रही कठिनाई के बारे में अवगत कराया।
जिसका जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आधार पंजीयन एवं संशोधन में आ रही समस्यों निराकरण हेतु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर मेें आधार पंजीयन किट जिसमें लैपटोप, फिंगर बायोमेट्रिक स्कैनर, प्रिन्टर, इन्टरनेट कनेक्टिविटी आदि की सुविधा प्राथमिक केन्दª में उपलब्ध करा दी हैl
UTTARAKHAND NEWS : घर से ही बन जाएगा आधार
अब दौलतपुर ग्राम पंचायत के लोगों को आधार बनवाये जाने एवं आधार संशोधन हेतु हल्द्वानी नहीं आना पड़ेगा। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आधार संशोधन एवं आधार बनवाने का कार्य केवल सरकारी दफतरों जैसे तहसील, ब्लाॅक, विद्यालयों, बैंक आदि में ही संचालित किया जा सकता है।
वर्तमान समय में जनपद में तहसील नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, ओखलकाण्डा, बेतालघाट, धारी के साथ ही ब्लाॅक कोटाबाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोरगलिया के साथ ही अब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दौलतपुर भी आधार बनाये जाने की सूची में जुड़ गया है। इस केन्द्र के खुल जाने से क्षेत्रीय जनता को आधार बनवाने में आसानी होगी। जनता ने विधायक नवीन दुम्का तथा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/aiims-2020/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस