UTTARAKHAND NEWS : मरीजों के लिए खुशखबरी
हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ईलाज कराने आने वाले मरीजों व तीमारदारों को अब बाहर से महंगी दवाईयां नहीं खरीदनी पड़ेंगी। इसके लिए अस्पताल परिसर में अक्टूबर माह के पहले सप्ताह से जन औषधि केंद्र संचालित किया जाएगा।
कुमायूं मंडल के नैनीताल जिले के साथ ही पर्वतीय जिलों बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ के लोगों की निर्भरता हल्द्वानी महानगर में रहती है। सबसे अधिक लोग सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय व डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ईलाज के लिए पहुंचते हैं। एसटीएच में उत्तराखंड के कुमायूं मंडल के अलावा उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में प्रतिदिन पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें बाहर से महंगी दवाईयां खरीदनी पड़ती ।
इसे देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग ऑफ इण्डिया (बीपीपीआई) ने एसटीएच में जन औषधि केंद्र संचालन की स्वीकृति दे दी है। यहां अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह से जन औषधि केंद्र संचालित होगा। इसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। यह बीपीपीआई द्वारा संचालित प्रदेश का पहला व देश का चौथा केंद्र होगा। इसमें मरीजों व तीमारदारों को सस्ती दरों में दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी।
UTTARAKHAND NEWS : इन सभी अस्पतालों में जारी होगी गाइडलाइन
इसके लिए बीपीपीआई व चिकित्सालय के मध्य एमओयू करार हो गया है। साथ ही ड्रग लाईसेंस व कक्ष आवंटन भी करा दिया गया है। जिलाधिकारी के अनुसार बीपीपीआई की गाइडलाइन व निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनपद के बेस चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल व रामनगर चिकित्सालय में भी शीघ्र जन औषधि केन्द्र संचालित किये जायेंगे। इसकी कवायद जारी है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/breona-taylor-case/
More Stories
Gundi Teaser Release | सपना चौधरी के गाने गुंडी का टीजर आउट, पहली बार दिखीं इस अंदाज में, जानें किस दिन रिलीज होगा गाना
Relief To india:ट्रम्प से अलग नही होगी कश्मीर पर बिडेन की नीति,अमेरिका के नए प्रशासन ने दिए पुख्ता संकेत
UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 मार्च तक करें आवेदन, JRF के अभ्यर्थियों को उम्र में मिली छूट