UTTARAKHAND NEWS :
देहरादून। उत्तराखंड में सरकार व नौकरशाही में चल रहे टकराव से राज्य का विकास ठप पड़ा है। इसके लिए सरकार के मुखिया जिम्मेदार हैं। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी मुख्यालय राजपुर रोड में पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए।
उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के बाद से ही विधायिका व कार्यपालिका में टकराव देखने को मिलता रहा है वह आज चरम पर है। उससे यह साफ हो गया है कि राज्य में अफसरशाही पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि अधिकारी उनकी बात न सुनते हैं न मानते हैं।
अब सबसे ताजा मामला राज्य मंत्री रेखा आर्य का है जिन्होंने अपने विभागीय उच्च अधिकारी के लापता होने व उनके अपहरण होने की तहरीर ही पुलिस को दे दी। साथ ही विभाग में हुए घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने इस विफलता पर सरकार से इस्तीफा देने की मांग की है।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/demise-of-jaswant-singh/
More Stories
Kangana Ranaut Targets Deepika Padukone : फिर साधा दीपिका पादुकोण पर निशाना ! एक्ट्रेस के जींस विज्ञापन पर कही ये बात ze
LPG GAS CYLINDER ANTITHEFT LOCK : स्मार्ट होगा गैस सिलेंडर का लाक, रुकेगी गैस की चोरी; ऐसे करेगा काम
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने