UTTARAKHAND NEWS :
देहरादून। सेना की मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ ले. जनरल आईएस घुमन दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल आरएस ठाकुर के साथ ही सेना के अधिकारियों और जवानों से बातचीत की।
उन्होंने चीन और भारत के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर अफसरों और जवानों को हर हालात के लिए अपने आप को तैयार रखने को कहा। दो दिन के दौरे में जीओसी ले. जनरल आईएस घुमन मसूरी स्थित लंढौर कैंट का दौरा भी करेंगे। उत्तर भारत एरिया के जीओसी ले. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि भी उनके साथ हैं।
मुलाकात के दौरान उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल आरएस ठाकुर ने उन्हें सब एरिया में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। सेना की मध्य कमान के जीओसी ने कोरोनाकाल में स्थानीय स्तर पर सैन्य प्रबंधन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
UTTARAKHAND NEWS : जवानों का जोश किसी भी हाल में कम नहीं होना चाहिए
उन्होंने सेना के आपरेशनल व एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों की जानकारी भी ली। कहा कि सेना में सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों व उनके परिवारों की समुचित देखभाल की जानी चाहिए। वेटनर्स के लिए संचालित योजना का सही क्रियान्वयन किया जाना चाहिए, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। सिविल प्रशासन व जनता के साथ बेहतर तालमेल व समन्वय बनाने की बात भी उन्होंने कही।
बताया जा रहा है कि मौजूदा परिपेक्ष्य में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैन्य टुकड़ियों के बारे में भी उन्होंने सेना के अधिकारियों से जानकारी हासिल की। कहा कि जवानों का जोश किसी भी हाल में कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों और जवानों को हर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/ipl-2020-news-2/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस