फरवरी का महीना प्यार का महीना माना जाता है, क्योंकि इसी महीने की 14 तारीख को वैलेंटाइन डे (Valentine’s day) मनाया जाता है। इस दिन का इंतजार दुनियाभर के प्रेमियों को रहता है।Valentine’s Day Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है। इस वीक को रोमांस का वीक भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इस वीक के कलैंडर के बारे में और उन खास दिनों के बारे में भी।
यह महीना वैलेंटाइन का महीना है। फरवरी का महीना शुरू होते ही प्यार करने वाले लोगों का वैलेंटाइन डे का इंतजार शुरू हो जाता है। फरवरी के महीने में प्रेमियों के दिलों में उत्साह नजर आता है। इस महीने के दौरान 7 से 14 तारीख तक दुनिया रोज डे के साथ शुरू होने वाले वेलेंटाइन वीक का जश्न मनाएगी। इसकी खासियत ये है कि ये पूरी दुनिया में एक साथ सेलिब्रेट किया जाता है।
VALENTINE’S WEEK CALENDAR : 7 फरवरी- पहला दिन रोज डे (Rose Day)
इस दिन से वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) का आगाज होता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को प्यार के प्रतीक के रूप में लाल गुलाब देते हैं और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हैं. इस दिन का सबजेक्ट गुलाब ही होता है. क्योंकि गुलाब सुंगध और प्रेम की चिरस्थायी सुंदरता का प्रतीक है.
8 फरवरी, दूसरा दिन- प्रपोज डे (Propose Day)
वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के दूसरे दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है. ये दिन अपने प्यार को कबूल करने का दिन है। अगर आप भी प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो अपने पार्टनर के लिए कुछ फूल, केक आदि लेकर जरूर जाएं।
9 फरवरी, तीसरा दिन- चॉकलेट डे (Chocolate Day)
चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) का तीसरा दिन होता है. यह दिन प्यार के रिश्ते को खास बनाता है। इस दिन चॉकलेट के जरिए रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश की जाती है।
10 फरवरी, चौथा दिन- टेडी डे (Teddy Day)
वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) का चौथा दिन टेडी दिवस के रूप में मनाया जाता है. टेडी सबसे प्यारा और लोकप्रिय सॉफ्ट टॉय है, जो हर लड़की को पसंद होता है। इस दिन अपने पार्टनर को टेडी बियर जरूर गिफ्ट करें। इससे आप हमेशा उनकी यादों में रहेंगे।
11 फरवरी, पांचवां दिन- प्रोमिस डे (Promise Day)
प्रोमिस डे वैलेंटाइन वीक के पाचवें दिन मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वो जिंदगी के हर मोड़ पर एक-दूसरे का साथ निभाएंगे।
12 फरवरी, छठा दिन-हग डे (Hug Day)
इस दिन प्रेमी एक दूसरे को गले लगाते हैं. इस दिन प्यार के इजहार के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती। ये वही दिन होता है जब आप अपने पार्टनर को गले लगाकर अपने प्यार का एहसास कराते हैं।
13 फरवरी, सातवां दिन- किस डे (Kiss Day)
किस डे वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन होता है. इस दिन प्रेमी एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार के बंधन को मजबूत बनाते हैं।
14 फरवरी, आठवां दिन- वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)
वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के साथ ही ये वीक खत्म हो जाता है. इस दिन को सेंट वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. इस दिन को लेकर माना जाता है कि आप अपने पार्टनर को बहुत खास महसूस कराएं। उन्हें बताएं कि वो आपकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं।
वैलेंटाइन डे आने से पटा बाजार
वैलेंटाइन डे को लेकर धनबाद शहर के हीरापुर बाजार, पुराना बाजार तथा मॉल गिफ्ट्स से पट चुके है। पुराना बाजार के फूल विक्रेता विनोद साव ने बताया कि वैलेंटाइन डे में गुलाब अधिक बिक्री होती है। इसलिए गुलाब की दर में कुछ उछाल आ जाता है। वैलेंटाइन डे के लिए गुलाब की मांग बढ़ जाती है। साधारण दिन के में गुलाब की दर 6 रुपये रहती है पर वैलेंटाइन में 10-12 रुपये।
ALSO VISIT – https://digitalakhbaar.com/sandes-app-launched/
https://gadgetsmart.tech/amazon-fire-tv-stick/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस