जगदीप का निधन
हिंदी सिनेमा के जाने-माने ऐक्टर और कमीडियन जगदीप हमारे बीच नहीं रहे। 8 जुलाई को उनका 81 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कैंसर के चलते उनकी मौत हुई और वह लंबे वक्त से बीमार थे। उनके निधन से बॉलिवुड मे शोक की लहर है।
जगदीप ने बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले मे सूरमा भोपाली नाम का किरदार निभाया था।फिल्म में उनका रोल ज्यादा लंबा नहीं था, मगर अपनी अदाकारी से उन्होंने छोटे से किरदार से ही सबका दिल जीत लिया| इसके बाद वो इंडस्ट्री में सूरमा भोपाली के नाम से ही मशहूर हो गए।
जगदीप का जन्म 29 मार्च 1939 को ब्रिटिश इंडिया के दतिया सेंट्रल प्रोविंस में हुआ था, जो अब मध्यप्रदेश में है।जगदीप ने वर्ष 1951 में बाल कलाकार के रूप में अफसाना से करियर की शुरुआत की। वर्ष 1953 की फिल्म फुटपाथ में पहली बार क्रेडिट रोल में उनका नाम जगदीप दिया गया था। एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होंने फिल्म दो बीघा जमीन से डेब्यू किया था।
रणवीर सिंह, अनुपम खेर, अजय देवगन, अनिल कपूर, जॉनी लिवर सहित कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सौजन्य से – ट्विटर हैंडल
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस