Walmart joins Microsoft:
वालमार्ट ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम जमाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है। अब दोनों कंपनियां साथ मिलकर सोशल मीडिया ऐप टिकटोक का कारोबार खरीदने की तैयारी कर रही हैं। कंपनी ने कहा है कि इस फैसले से ऑनलाइन मार्केटप्लेस को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। वहीं, न्यूयॉर्क में वॉलमार्ट के शेयर करीब 3.6 प्रतिशत से बढ़कर 135.47 डॉलर तक पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर में आई यह बढ़त अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है।
Walmart joins Microsoft :
Tiktok को खरीदने के लिए ये कंपनियां हैं तैयार
काफी समय से बात चल रही है कि माइक्रोसॉफ्ट सोशल मीडिया ऐप टिकटोक का अमेरिका के साथ-साथ कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का कारोबार खरीद सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक टिकटॉक की खरीदारी को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, दूसरी तरफ ओरैकल कॉर्पोरेशन और ट्विटर जैसी कंपनियां भी अब टिकटॉक को खरीदने के लिए सामने आ गई हैं।
Walmart joins Microsoft: Tiktok के सीईओ ने दिया इस्तीफा
टिकटोक के सीईओ Kevin Mayer ने बीते गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। Kevin Mayer ने हाल ही में चीनी वीडियो शेयरिग ऐप Tiktok के सीईओ का पदभार संभाला था। Kevin Mayer ने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि मैं आप सभी को भारी मन से बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि Kevin Mayer ने वाल्ट डिज्नी कंपनी के टॉप स्ट्रीमिंग एक्जीक्यूटिव का पद छोड़कर टिकटोक के चीफ ऑफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर का पदभार संभाला था।
Also visit –http://digitalakhbaar.com/supreme-court-decision/
More Stories
Entertainment Tadka | ज़िन्दगीफ़िल्मों के रियल हीरो के विलेन सोनू सूद बने
Ameesha Patel In Trouble : लगा ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Akshay Kumar in trouble | 5 साल पुरानी फिल्म ‘रुस्तम’ के एक डायलॉग ने फंसाया, अक्षय कुमार समेत 7 लोगों को जारी हुआ कोर्ट का नोटिस