पानी का कनेक्शन
बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक जन कार्यक्रम मे घोषणा की कि उत्तराखंड सरकार ग्रामीण इलाको मे एक रूपए मे पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराएगी| यह योजना “जल जीवन मिशन” के तहत पूर्ण की जाएगी| गांव की धसकती अर्थव्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह फैसला लिया है|
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड सरकार न केवल पानी का कनेक्शन ₹1 मे उपलब्ध कराएगी बल्कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर को नल देने की भी तैयारी में है| सरकार का मानना है कि स्वच्छ पेयजल आम आम आदमी का अधिकार है और इसे सुलभ कराना सरकार की जिम्मेदारी|
प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 15, 647 गांव मे लाखो परिवारों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जाएगा| अतः राज्य मे “जल जीवन मिशन” के तहत 2 वर्षों मे ग्रामीण क्षेत्रों में 75% तक पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है|
More Stories
मध्य प्रदेश। उच्च स्तरीय समिति ग्वालियर-चंबल चिटफंड कंपनियों के मामलों की जांच करेगी
Corona Vaccine 2nd Phase;कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण 1 मार्च से, क्या आप योग्य हैं?
Janaki jayanti 2021| जानकी जयंती कब है? जानिए तिथि, तिथि, पूजा का समय और धार्मिक महत्व