बोसान क्षेत्र में यमुना नदी में फंसे तीन व्यक्ति, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

देहरादून जनपद के बोसान क्षेत्र में यमुना नदी में फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचाया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से बचाव दल मौके पर पहुंचा और राफ्ट की मदद से तीनों व्यक्तियों को नदी से बाहर निकाला। सभी लोग सुरक्षित हैं।

कटापत्थर के पास बोसान क्षेत्र में यमुना नदी में फंसे तीन व्यक्तियों को एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। पूरा मामला अवैध खनन से जुड़ा है।

बताया जाता है कि मंगलवार को तीनों व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली लेकर अवैध खनन के सिलसिले में नदी में गए थे। इसी बीच वे ट्रैक्टर ट्राली समेत तेज धारा में फंस गए। सूचना के आधार पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम देर शाम पहुंची।

अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने नदी के बीच फंसे तीनों व्यक्तियों को नदी से बाहर निकाला। रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों में कोठी बूंदी निवासी 35 वर्षीय केदार पुत्र मंटू्, बोसान निवासी 23 वर्षीय मनीष पुत्र मुन्ना सिंह और 18 वर्षीय अनिल पुत्र मुन्ना सिंह के रूप

चेकर्ड कीलबैक व कोबरा को किया रेस्क्यू

विकासनगर : कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज के संविदा कर्मी ने चेकर्ड कीलबैक व कोबरा सांपों को रेस्क्यू किया। साथ ही उन्हें सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया। संविदा कर्मी आदिल मिर्जा ने तिमली रेंज के मटक माजरी से एक चेकर्ड कीलबैक सांप को रेस्क्यू किया।

इसके अलावा ढकरानी से एक इंडियन स्पेक्टाकल्ड कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। वहीं हरबर्टपुर से बार्न उल्लू के तीन चूजे भी रेस्क्यू किए गए।

में हुई। जान बची तो तीनों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *