देहरादून – निज संवाददाता ने सुबह – सुबह धर्मपुर क्षेत्र में भाग संख्या 212 का दौरा किया और पाया कि मतदान स्थल पर स्थानीय सीनियर सिटीजंस और अन्य लोग की भीड़ लगी हुई है ,वहां जाकर संवाददाता के पूछने पर कि सीनियर सिटीजंस की लाइन कौन सी है तो तैनात सुरक्षाकर्मी ने इसका जवाब नहीं दिया किंतु बाद में उनके द्वारा यह व्यवस्था भी की। इसके साथ हीं जो मतदान अधिकारी अंगुली पर निसान लगा रहा था ,सही नही लगा रहा था इसके लिए प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा निर्देश भी दिए ,उचित जगह ना लगाकर काफी लंबी दूर में लगाई जा रही थी । गेट के पास बुजुर्ग मतदाता थे उनके बैठने की व्यवस्था भी की गई और साथ में पानी की बोतल भी रखी हुई थीं जो किसी भी इमरजेंसी के लिए इस्तेमाल की जा सकती है ।कुल मिलाकर देखा जाए तो व्यवस्था ठीक रही और जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, मतदाता में काफी जोश देखा जा रहा है और जोर सौर के साथ मतदान में भाग ले रहे है,यही हमारे लोकतंत्र को खूबी है।