अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पैड़ी पर विशेष आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पैड़ी पर विशेष आयोजन हुआ। वहीं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मौजूद रहे। वहीं राज्‍य में आज 8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई आयोजन हुए।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पैड़ी पर विशेष आयोजन हो रहा है। आयुष मंत्रालय ने इन तीन स्थानों को राष्ट्रीय महत्व के उन 75 विशिष्ट स्थलों में चयनित किया है, जिनमें कार्यक्रम भारत सरकार के स्तर से आयोजित किया जा रहा है। ये कार्यक्रम मत्स्य मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय एवं पंचायती राज्य मंत्रालय के सहयोग से हो रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में भी 75 हेरिटेज स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

नैनीताल में मल्लीताल फ्लैट्स मैदान में केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, केदारनाथ में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान और हर की पैड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

  • बदरीनाथ धाम में पतंजलि योग पीठ से साध्वी देव श्रुति ,योग गुरु कुंवर सिंह नेगी ने प्राणायाम व योगाभ्यास कराए। इस दौरान स्कूलों के बच्चों, मंदिर कर्मचारी, गढ़वाल स्काउट के जवान, एसडीआरएफ एवं पुलिस के जवानों ने योग अभ्यास किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *