देहरादून में भीषण गर्मी के कारण जल स्रोतों के सूखने और पानी की खपत बढ़ने से लगभग 2.45 लाख लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है। जल संस्थान ने समस्याग्रस्त क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है। शहर में पानी की आपूर्ति के लिए 20.71 करोड़ लीटर पानी की आवश्यकता है जबकि उत्पादन 25.43 करोड़ लीटर है। कई लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
दून में भीषण गर्मी के दौरान प्राकृतिक जलस्रोत एवं ट्यूबवेल का उत्सर्जन कम होने, पानी की खपत बढ़ने और बिजली ट्रिपिंग की समस्या अधिक होने से 2.45 लाख की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जल संस्थान ने इन संभावित पेयजल समस्याग्रस्त इलाकों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इससे उपभोक्ताओं को काफी हद तक सुविधा मिलेगी। वहीं, उपभोक्ताओं को भी पेयजल का दुरुपयोग न करने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
शहर में जल संस्थान की पांच शाखाओं के माध्यम से शहर के 1.90 लाख घर और प्रतिष्ठान में पेयजल सप्लाई होती है, जहां 9.50 लाख की आबादी निवास करती है। सभी उपभोक्ताओं को पेयजल सप्लाई देने के लिए 20.71 करोड़ लीटर पेयजल की जरूरत है। जबकि जल संस्थान रोजाना 25.43 करोड़ लीटर पेयजल उत्पादन करता है।
