रेलवे स्टेशन में क्रिकेटर स्नेह राणा का धूमधाम से हुआ सम्मान, सीनियर CCTC के पद पर हैं तैनात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्नेह राणा का देहरादून रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। वनडे क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका सम्मान किया। स्नेह राणा रेलवे में CCTC के पद पर कार्यरत हैं और रेलवे टीम से भी खेलती हैं। अधिकारियों ने उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

भारतीय महिला टीम की सदस्य आलराउंडर स्नेह राणा का शुक्रवार को देहरादून रेलवे स्टेशन में धूमधाम से सम्मान हुआ। बीते दो नवंबर को भारतीय महिला टीम द्वारा वनडे क्रिकेट विश्व कप ट्राफी जीतने के बाद पहली बार स्नेह देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची।

स्नेह क्रिकेटर होने के साथ-साथ देहरादून रेलवे स्टेशन में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (सीसीटीसी) पद पर तैनात हैं और रेलवेज क्रिकेट टीम से भी खेलती हैं। इस दौरान रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भारतीय रेल के लिए गर्व का विषय बताया।

देहरादून से सटे सिनोला गांव की रहने वाली स्नेह का स्वागत रेलवे स्टेशन में ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ हुआ। रेल अधिकारियों ने वनडे विश्व कप मैच के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

स्नेह ने अपने क्रिकेट के सफर पर बात करते हुए कहा कि पहली बार जब वह पंजाब से खेलने जा रही थी तो वह इसी रेलवे स्टेशन से सफर किया था। इस दौरान एक टीटी ने उनके ट्रेन को सफर को साझा किया।

स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने कहा कि स्नेह देश, प्रदेश, जिले के साथ-साथ भारतीय रेलवे के लिए भी गर्व और प्रेरणा का विषय हैं। सीटीआई सुहैल खान ने बताया स्नेह पूर्व में फिरोजपुर मंंडल में तैनात थी।

पिछले साल ही उनका देहरादून में तबादला हुआ है। इस अवसर पर सीएमआई एसके अग्रवाल, सीपीएस सुमित सक्सेना, सीआरएस आनंद सिंह, आरपीएफ प्रभारी पंकज यादव, जीआरपी एसआई प्रवीना सिदोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *