विकासनगर: कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता को न्याय देने की मांग, आरोपित के गिरफ्तारी पर है स्टे; जानिए पूरा मामला

शहरवासियों ने बाजार क्षेत्र में कैंडल मार्च निकालकर दुष्कर्म पीड़िता को जल्द न्याय देने की मांग उठाई। नवाबगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य अधिवक्ता नितिन वर्मा के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व पीड़ित युवती के स्वजन समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

 

निकाला गया कैंडल मार्च

विकासनगर के पहाड़ी गली चौक तक व वापस डाकपत्थर तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया। अधिवक्ता नितिन वर्मा ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपित डाक्टर को संरक्षण देने वाले लोग समाज को दूषित कर रहे हैं। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों के आने से यह साबित हो गया कि गरीबों को न्याय दिलाने के लिए सब एकसाथ हैं। उन्होंने कहा हर स्तर पर न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी।

 

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कैंडल मार्च में अरुण खत्री, नारायण ठाकुर, धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ सभासद धर्मेंद्र ठाकुर, गिरीश सप्पल, शम्मी प्रकाश, लवलेश शर्मा, पूर्व सभासद अनुपम कपिल, तिलक बहादुर किशोर, संजय, किशन, बलजीत सिंह, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर, जोगिंदर शाह, विनोद थापा, अजय मल्ल, राहुल पुन, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, गंगा गुरूंग, रेशमा अंसारी, रेखा रमोला, रंजन उपाध्याय, सचिन डंग, जमाल खान, पार्वती शाह, अनमोल शाह, राहुल वर्मा, गुरचरण, निशांत त्यागी, फहीम अंसारी, समीर अंसारी, अभिराजन, विनोद पुनेठा, हरीश ग्रोवर, फुरकान, संदीप, सचिन, सलीम अहमद, विपिन, कबीर, सुलेमान आदि शामिल रहे।

 

यह है मामला

कोतवाली में 27 अगस्त को एक युवती ने तहरीर दी थी, जिसमें शहर में अपना निजी क्लीनिक चलाने वाले के एक डाक्टर पर चेकअप के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दिया था। बयान के बाद मुकदमे में दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई। अभियोग की विवेचना दारोगा नीमा रावत कर रही है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार अभी चिकित्सक की गिरफ्तारी पर स्टे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *