नैनीताल।
जनपद की जिलाधिकारी वंदना ने शनिवार देर शाम जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नैनीताल में टैक्सी बाइक संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने टैक्सी बाइक चालकों और उनके वाहनों का सत्यापन अनिवार्य करने और संचालन के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने के आदेश दिए।
निर्देश:-
टैक्सी बाइक का सत्यापन किया जाएगा सत्यापन
– नैनीताल नगर में सभी टैक्सी बाइक चालकों और उनके वाहनों का सत्यापन किया जाएगा।
– सत्यापन न कराने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पैदल यात्रियों के लिए आरक्षित किया जाएगा मार्ग
व्यापार मंडलों के साथ विचार-विमर्श कर नगर के ऐसे मार्ग तय किए जाएंगे, जहां टैक्सी बाइकों को प्रतिबंधित कर केवल पैदल यात्रियों के लिए आरक्षित किया जाएगा।
यातायात नियमों का करना होगा पालन
ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले टैक्सी बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। आवश्यकता पड़ने पर उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।
संचालन नियंत्रण हेतु बनेगी SOP
टैक्सी बाइक संचालन को नियंत्रित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि टैक्सी बाइक संचालन के साथ-साथ सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को प्राथमिकता दी जाए। इन कदमों से नैनीताल में बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित करने और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।