हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में एक मीट की दुकान पर तिरंगे से कोई वस्तु ढंके जाने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को बीते 48 घंटे भी नहीं हुए हैं और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर लोग लापरवाही करने लगे हैं। गुरुवार को हरिद्वार जिले में एक मीट की दुकान पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से किसी वस्तु के ढंके होने का वीडियो वायरल हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में एक मीट की दुकान पर तिरंगे से कोई वस्तु ढंके जाने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।