लंबे वक्त तक कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट बने रहे भारत और अफ्रीका में अभी महामारी अपने मंद स्तर पर है। जबकि अमेरिका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड आदि देश अभी संक्रमण में उछाल का सामना कर रहे हैं।
इन सबके बीच राहत की बात यह है कि दुनिया के 13 देश ही ऐसे हैं जहां फिलहाल महामारी अपने चरम रूप में तबाही मचा रही है जबकि इस संक्रमण से दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रह गया है।