आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इस बार गंगोत्री धाम में पहली बार श्रद्धालुओं के लिए खास सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए समिति की वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगीगंगोत्री धाम में अभी तक आनलाइन पूजा की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस बार गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से आनलाइन पूजा का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था इस बार कपाट खुलते ही शुरू हो जाएगी। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि आनलाइन पूजा के लिए श्रद्धालुओं को समिति की वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगी।
इसके लिए वेबसाइट पर ही मंदिर समिति का अकाउंट नंबर और बैंक खाते का क्यूआर कोड दिया जाएगा। इसके माध्यम से श्रद्धालु आनलाइन पूजा का शुल्क जमा कर सकते हैं। आनलाइन पूजा के दौरान तीर्थ पुरोहित संबंधित श्रद्धालु से वीडियो काल के जरिये संपर्क करेगा।गंगोत्री मंदिर समिति देश-विदेश में श्रद्धालुओं के घरों तक गंगोत्री का गंगाजल निशुल्क पहुंचाएगी। इसके लिए समिति ने बाटलिंग और पैकेजिंग की तैयारी शुरू कर दी है। गंगाजल मंगवाने के लिए श्रद्धालुओं को गंगोत्री मंदिर समिति की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि पूर्व में तीर्थ पुरोहित देश भ्रमण के दौरान अपने साथ कुछ श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल ले जाते रहे हैं।इसके बाद भी देश के अलग-अलग प्रांतों से वर्षभर तीर्थ पुरोहितों के पास गंगाजल के लिए फोन आते हैं। लेकिन, कोई समुचित सुविधा न होने के कारण वह गंगाजल नहीं भेज पा रहे थे। अब मंदिर समिति के इस निर्णय से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। गंगाजल पहुंचाने की यह व्यवस्था गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही लागू हो जाएगी।