ग्रेड पे कटौती से नाराज चल रहे पुलिस व उनके परिवारों को साधने में पूर्व सीएम हरीश रावत सफल रहे हैं

4600 रुपये ग्रेड पे कटौती से नाराज चल रहे पुलिस व उनके परिवारों को साधने में पूर्व सीएम हरीश रावत सफल रहे हैं। लालकुआं में सभा के दौरान उन्होंने सरकार आते ही 4600 रुपये ग्रेड पे देने का वादा किया। रविवार को पुलिस परिवार की महिलाओं ने हरदा को अपना समर्थन दे दिया है।कांस्टेबल को 20 साल की सेवा करने पर पूर्व में 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाता था। हाल में इसे घटाकर 2800 रुपये कर दिया गया। इससे नाराज पुलिस कर्मियों के स्वजनों ने सड़क से लेकर सीएम आवास तक कूच किया। सड़कों पर धरने-प्रदर्शन उग्र हो गए।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांस्टेबलों को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके बावजूद पुलिस कर्मियों की नाराजगी दूर नहीं हुई। इधर, चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने जनसभा में ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार बनते ही कांस्टेबलों को 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाएगा। इसमें कितनी सच्चाई है यह तो बाद में ही पता चलेगा। बहरहाल, पुलिस परिवार की महिलाओं ने लालकुआं पहुंचकर उनका स्वागत कर अपना समर्थन दे दिया है।हरदा को समर्थन देने की पोस्ट इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं। कई पुलिस कर्मियों ने खुद अपनी फेसबुक वाल से भाजपा सरकार का चुनाव में बहिष्कार करने की पोस्ट अपलोड की है। जबकि कुछ पुलिस कर्मियों की पत्नियां पोस्ट वायरल कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *