चाइनीज मांझा आमजन के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी बनता जा रहा काल

जिले में चाइनीज मांझा आमजन के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी काल बनता जा रहा है। चाइनीज मांझों से कुछ लोगों की मौत हो चुकी है, तो कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इस चाइनीज मांझे की मौत की डोर में फंसकर कई पक्षी घायल हो गए हैं। घायल पक्षियों में गिद्ध, बाज, उल्लू और बगुले के साथ ही आईबीस और इजिप्शियन वल्चर जैसे प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं।

हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि-चाइनीज मांझे से पक्षियों के घायल होने के करीब 10 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे विंटर सीजन में वेटलैंड पर आने वाले प्रवासी पक्षी भी घायल हुए हैं, जिनका रेस्क्यू कर सफल इलाज किया गया है। इन घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया जाएगा। इसमें प्रशासन और पुलिस का सहयोग लिया जाएगा, साथ ही हम आमजन से भी अपील करते हैं कि चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न किया जाए।

 

हरिद्वार जिले की ही बात कर तो यहां पर एक दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा लोग चाइनीज मांझे का शिकार हुए हैं। इनमें से दो लोगों की जान भी चली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *