देहरादून के श्रद्धालुओं से ट्रेनें और बसें पैक… प्रयागराज महाकुंभ मार्ग पर 8 से 10 घंटे जाम में फंसी रहीं गाड़ियां

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें रविवार से सोमवार तक आठ से 10 घंटे जाम में फंसी रहीं। स्थिति यह है कि रविवार की शाम पांच बजे देहरादून से चलकर सुबह 10 बजे पहुंचने वाली सुपर डीलक्स वोल्वो सेवा सोमवार को करीब सात घंटे की देरी से शाम पांच बजे प्रयागराज पहुंची। 

इसी तरह रविवार शाम पांच बजे प्रयागराज से चली वोल्वो सेवा सुबह साढ़े नौ बजे देहरादून पहुंचने के बजाए नौ घंटे की देरी से शाम साढ़े छह बजे पहुंची। सोमवार को वापस गईं बसें 10 से 12 घंटे तक प्रयागराज और लखनऊ के बीच जाम में फंसी रही। प्रयागराज को लेकर दून के श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए परिवहन निगम वर्तमान में रोजाना तीन बसों का संचालन कर रहा है। इनमें एक साधारण बस सुबह 10 बजे, फिर शाम पांच बजे और साढ़े पांच बजे वोल्वो बसों का संचालन हो रहा। 

सामान्य दिनों में सुबह 10 बजे जाने वाली साधारण बस अगले दिन सुबह लगभग पांच बजे, जबकि शाम पांच बजे जाने वाली वोल्वो अगले दिन सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंच रही थी। लेकिन गत दो दिनों से बसें लगातार आठ से 10 घंटे देरी से पहुंच रही हैं। 

भीषण जाम में फंसने के कारण बदला समय

रविवार शाम पांच बजे वाली वोल्वो बस में गए परिचालक विजिंस कुमार ने बताया कि प्रयागराज और लखनऊ के बीच भीषण जाम होने के कारण बस लगभग सात घंटे जाम में फंसी रही। बस के प्रयागराज से दून के लिए वापस चलने का समय शाम पांच बजे है, लेकिन उस वक्त पहुंचने के कारण बस पांच घंटे की देरी से सोमवार रात 10 बजे दून के लिए चली। इसी तरह प्रयागराज से रविवार शाम पांच बजे चली वोल्वो के परिचालक अक्षय राणा ने बताया कि बस देहरादून में नौ घंटे की देरी से पहुंची। सोमवार को जाने वाली और आने वाली बसें भी जाम में फंसी रहीं।

यातायात प्लान के अनुसार करें बसों का संचालन

परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने बताया कि चालक व परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि पुलिस के यातायात प्लान के अनुसार ही बसों का संचालन करें। अपनी मर्जी से वैकल्पिक मार्ग पर संचालन न करें, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, पैक जा रहीं ट्रेनें व बसें

लक्सर। प्रयागराज कुंभ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल विभाग 26 फरवरी तक दो दर्जन विशेष ट्रेन चलाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि आठ फरवरी से 26 फरवरी के बीच देहरादून, अंबाला, भटिंडा, अमृतसर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली आदि रेल स्टेशनों से फाफामऊ के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी।

 

  • आदित्य गुप्ता ने बताया, कि भटिंडा से एक ट्रेन आठ फरवरी, 18 फरवरी, और 22 फरवरी को फाफामऊ के लिए चलेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन फाफामऊ से नौ फरवरी, 19 फरवरी, और 23 फरवरी को चलेगी।
  • देहरादून से एक स्पेशल ट्रेन नौ फरवरी, 15 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को फाफामऊ के लिए चलाई जाएगी।
  • फाफामऊ से एक ट्रेन 10 फरवरी, 16 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी को देहरादून के लिए चलेगी।
  • इनके अलावा करीब दो दर्जन और स्पेशल ट्रेन रेलवे विभाग चलाएगा, जो मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों से होकर चलाई जाएंगी।

देहरादून से जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

प्रयागराज महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने देहरादून से जाने वाले श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थिति यह है कि ट्रेन से लेकर बस तक पैक जा रहीं। देहरादून से रविवार सुबह रवाना हुई स्पेशल ट्रेन पैक थी, जबकि रोजाना जाने वाली सूबेदारगंज प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस यात्रियों से भरी हुई रवाना हो रही। वहीं, सुबह 10 बजे व शाम पांच बजे रवाना हो रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी पर्याप्त यात्री रहे।

 

सोमवार सुबह 10 बजे गई साधारण बस पैक रही, जबकि शाम पांच बजे रवाना हुई वोल्वो बस में भी सभी सीटें फुल रहीं। सभी टिकट आनलाइन बुक हो रहे। ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि दोनों वोल्वो बसों के समस्त टिकट अगले चार दिन तक आनलाइन बुक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *