देहरादून। आज मेयर सौरभ थपलियाल ने रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला एवं पर्यटन महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होकर भारत और नेपाल के स्थानीय उत्पादों पर आधारित विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच वर्षों पुराने सांस्कृतिक व व्यापारिक संबंध रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और भी सुदृढ़ हुए हैं। ऐसे मेले दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पार्षद, नगर निगम देहरादून रमेश चन्द्र गौड़, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रमुख शिवसेना, उत्तराखंड गौरव कुमार सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।