र्य का उदय होना और अस्त होना पूरी तरह प्राकृतिक घटना है. पुराने समय में सूर्य के निकलने और अस्त होने के हिसाब से ही समय पता लगाया जाता था. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि इस दुनियां में कुछ ऐसी भी जगहें हैं, जहां कभी सूर्य अस्त ही नहीं होता. ये बात सुनकर शायद आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर हो लेकिन ये सच है. इस स्थान को मध्य रात्रि का देश या लैंड ऑफ द मिडनाइट सन कहा जाता है. नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां सूर्यास्त नहीं होता है क्योंकि यह आर्कटिक सर्कल में आता है और यूरोप का एक हिस्सा है. यहां मई से जुलाई के बीच करीब 76 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता.