प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता समाज में सदैव बरकरार रहेगी: राष्ट्रपति

नई दिल्ली। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर समाचार पत्रों के हित में आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। महामहिम राष्ट्रपति ने प्रेस से जुडे मामलों को ध्यानपूर्वक सुना व इस संबंध में ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने राष्ट्रपति को अवगत कराया कि समाचार पत्र व पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं पर विचार करने के लिए तृतीय प्रेस आयोग का गठन किया जाना चाहिए और इस आयोग में देश के प्रतिष्ठित संगठनों के वरिष्ठ सदस्यों को प्रतिनिधित्व दिया जाए। इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाना चाहिए। भारत के समाचार पत्रों को उद्योग न मानकर सामाजिक सेवा के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। भारत के समाचार पत्रों की आर्थिक विषमता को दूर करने के लिए समाचार पत्र वित्त विकास निगम के गठन की भी महती आवश्यकता है।

उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने प्रिंट मीडिया की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति को बताया कि सोशल मीडिया के बढ़ते चलन से समाज में भ्रामकता बढ़ती जा रही है इस पर राष्ट्रपति ने कहा प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता सदैव बरकरार रहेगी आज भी जिम्मेदार लोग प्रिंट मीडिया पर पूरा भरोसा रखते हैं।

प्रतिनिधि मंडल में प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न व एल. सी. भारती, पवन सहयोगी, सुधीर पांडा, स. दीपक सिंह व सुब्रत बत्रा सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *